PM मोदी से मिलता है कोचीन कार्निवल में पप्पनजी के पुतले का चेहरा’, BJP ने दर्ज कराई शिकायत
पुतले का कवर हटाए जाने के बाद जैसे ही उसका चेहरा नजर आया, BJP नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री मोदी से मिलता जुलता बनाए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया।
BJP का आरोप है कि ‘पप्पनजी’ के पुतले का चेहरा PM मोदी से मिल रहा है।
त्रिवेंद्रम: केरल के कोच्चि में चल रहे कोचीन कार्निवल में लगाए गए ‘पप्पनजी’ के पुतले के चेहरे को लेकर विवाद पैदा हो गया है। स्थानीय बीजेपी नेताओं ने पुलिस से शिकायत की है कि ‘पप्पनजी’ के इस पुतले का चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलता-जुलता है। भारतीय जनता पार्टी ने पुतले का चेहरा जानबूझकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलता हुआ बनाए जाने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया है।’मैंने खूंटा गाड़ दिया तो PM मोदी भी नहीं हिला सकते’, बीजेपी नेता ओम माथुर का VIDEO वायरल
कवर हटते ही शुरू हो गया BJP का विरोध
बता दें कि यह कार्निवल फोर्ट कोच्चि में आयोजित किया जा रहा है। पुतले का कवर हटाए जाने के बाद जैसे ही उसका चेहरा नजर आया, BJP नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री मोदी से मिलता जुलता बनाए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। दरअसल, कार्निवल का रिवाज है कि नए साल का स्वागत करने पर आधी रात को ‘पप्पनजी’ को जलाया जाता है। ऐसे में BJP के नेताओं का कहना है कि जानबूझकर पुतले को ऐसा बनाया गया है।
आयोजकों ने कहा, बदल देंगे पुतले का चेहरा
बीजेपी के कार्यकर्ता इस बात को लेकर बेहद नाराज नजर आ रहे थे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुतले का ऐसा चेहरा कार्यक्रम में व्यवधान डालने की नीयत से बनाया गया है। बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया के बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि पुतले का चेहरा बदल दिया जाएगा।