जयंत चौधरी बोले-आजम खां पर कोई धारा नहीं बची मुरादाबाद में कहा-गरीबों के सपने कुचल रही ये बुलडोजर सरकार; रामपुर सीट पर कोई मुकाबला नहीं

52
Share

मुरादाबाद। रामपुर उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने जा रहे राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंती चौधरी ने मुरादाबाद में मीडिया से बात की। उन्होंने दावा किया कि रामपुर सीट इतनी मजबूत रही है कि वहां कोई मुकाबला ही नहीं है। जयंत चौधरी ने दो दिन के भीतर मोहम्मद आजम खां पर दर्ज हुए दो मुकदमों पर कहा- “भले इस सरकार ने आजम साहब से वोट देने का अधिकार छीन लिया, उनकी सीट छीन ली। लेकिन उनकी अपनी एक छवि है, राजनीतिक अनुभव है, जिसे सरकार नहीं छीन सकती।” उन्होंने कहा कि आज चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी आसिम रजा हैं और वो उन्हीं के लिए वोट मांगने रामपुर जा रहे हैं। आजम खां के खिलाफ दर्ज मुकदमों पर जयंत चौधरी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसी कोई धारा बची होगी जो इस सरकार ने आजम खां के खिलाफ नहीं लगाई हो। जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार बुलडोजर वाली सरकार है, जो गरीबों के सम्मान और उनके सपनों को कुचलने का काम करती है। लोगों को डराती और धमकाती है। जयंत बोले- ये वही सरकार है जिसने किसानों के लिए अपनी आंखों में लाल अंगारे पालकर देखे। उनके लिए तमाम तार बिछाए। बोले- इस सरकार की असलियत अब जनता जान चुकी है। वेस्ट यूपी सर्वाधिक गन्ना उत्पादन वाला क्षेत्र है। मिलें चल चुकी हैं लेकिन सरकार ने अभी तक गन्ने का भाव घोषित नहीं किया। मिल से मिलने वाली पर्चियों पर भाव की जगह जीरो-जीरो लिखकर आ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा यूसीसी लाने के सवाल पर जयंत का कहना था कि, ये केवल पर चाय की गॉसिप है। ताकि पकौड़ों के साथ इन बातों पर चर्चा हो जाए। सरकार जब ऐसा कोई ड्राफ्ट लाएगी तो वे उस पर अपनी राय देंगे। राहुल गांधी की पदयात्रा पर जयंत ने कहा कि वे मेहनत कर रहे हैं। ं

LEAVE A REPLY