जम्मू कश्मीर के राजौरी से बरामद हुई तीन लड़कियां, पुंछ में 6 दिन पहले हुईं थीं किडनैप

46
Share

जम्मू कश्मीर के पुंछ से छह दिन पहले किडनैप कर ली गई तीन लड़कियों को रविवार को राजौरी जिले से बरामद कर लिया गया है। इनमें से दो किशोरियां हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि 14 नवंबर को पुंछ में बेहरामगल्ला पुलिस चौकी को जानकारी मिली की 16, 17 और 20 साल की तीन लड़कियों का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है। उन्होंने कहा कि सुरनकोट थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले की तफ्तीश पुलिस चौकी बेहरामगल्ला के प्रभारी उप-निरीक्षक सुशांत सिंह ने शुरू की।

कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
प्रवक्ता ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित बसकोत्रा ने सुरनकोट के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी तनवीर जिलानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया और पुंछ पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ की मदद मांगी गई।

परिजनों को सौंपी गई लड़कियां
आखिरकार लड़कियों को राजौरी जिले से बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बरामद लड़कियों को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY