मोरबी पुल हादसे में ओरेवा कंपनी के 4 लोग गिरफ्तार, अबतक 134 लोगों की मौत

58
Share

गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों घायल हैं। हादसे में होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है। गौरतलब है कि ये हादसा मच्छू नदी पर केबल ब्रिज टूटने की वजह से हुआ।

सुबह से युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी
गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है और ये संख्या अभी बढ़ सकती है। गौरतलब है कि मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज टूटने से यहां कई लोग नदी में गिर गए थे। ये हादसा रविवार शाम को हुआ था, जब लोग छठ मना रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक, केबल पुल पर सैकड़ों लोग मौजूद थे और अचानक ये पुल टूट गया। राहत कार्य के लिए लगातार रेस्क्यू टीम काम कर रही है। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है। इस मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मोरबी त्रासदी में ओरेवा कंपनी के 4 लोग गिरफ्तार किए गए
गुजरात के मोरबी पुल हादसे में जांच समिति बनाकर मामले की गहनता से तहकीकात की जा रही है। इस मामले में अब ओरेवा कंपनी के 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

मोरबी हादसे पर भावुक हुए पीएम मोदी
गुजरात के बनासकांठा में मोरबी पुल त्रासदी के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए।

मोरबी पुल हादसे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जताया दुख
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मोरबी हादसे पर शोक जताते हुए कहा, “माननीय श्रीमती राष्ट्रपति, श्रीमान प्रधानमंत्री, कृपया गुजरात में पुल ढहने की दुखद घटना पर गहरी संवेदना स्वीकार करें। कृपया मृतकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति के शब्द व्यक्त करें और आपदा में सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

LEAVE A REPLY