एजेंसी समाचार
एटा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ह्यगह्ण के पदों पर भर्ती के लिए रविवार को आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 की पहली पाली में 67 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि सुबह 10 से 12 बजे तक सभी 75 जिलों में कुल 1899 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 9,39,553 अभ्यर्थियों में से 6,33,025 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। 3,06,528 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के लिए रविवार को सुबह से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे लगे। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के घड़ी, पर्स, बेल्ट और पायल तक को जमा करा लिया गया। इसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। वहीं, लखनऊ के चिनहट के मल्हौर इलाके स्थित न्यू विजडम प्रोग्रेसिव कॉलेज से पुलिस ने एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सॉल्वर का नाम मदन मोहन है।
यहां का प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए खड़ा है। माफिया, अपराधी विकास में घुन की तरह होते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई अनवरत जारी रखेंगे। विधानसभा चुनाव में एटा की चारों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए जनता का आभार जताया। साथ ही आगे भी इसी तरह आशीर्वाद बनाए रखने की अपेक्षा की।