राजू श्रीवास्तव के निधन से राजनीतिक जगत में भी शोक, अमित शाह ने कहा-‘कला जगत के लिए बड़ी क्षति’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है
अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया-अमित शाहमंझे हुए कलाकार के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान थे-राजनाथ सिंह
जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर राजनीतिक जगत में भी शोक व्याप्त है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। योगी आदित्यनाथ ने कहा ईश्वर उन्हें सद्गगति प्रदान करें।
अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया-अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा-‘सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति’
राजू एक एक बेहद ज़िंदादिल इंसान -राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा-सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!
ऐसे हुनर के लोग बहुत कम पैदा होते हैं-अखिलेश यादव
उधर, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव जी हमारे बीच में नहीं रहे उसका अफसोस है। वे गरीब परिवार से थे लेकिन अपनी मेहनत, संघर्ष से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई। ऐसे कॉमेडियन और ऐसे हुनर के लोग बहुत कम पैदा होते हैं। उनका व्यक्तित्व बड़ा ही साधारण था।