अर्शदीप के Wikipedia पेज को एडिट कर लिखा गया खालिस्तानी

65
Share

अर्शदीप के Wikipedia पेज को एडिट कर लिखा गया खालिस्तानी, सरकार ने कंपनी के अधिकारियों को किया तलब
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी अर्शदीप को निशाने पर लिया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स अर्शदीप और उनके परिवार को लेकर तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं।
विकिपीडिआ पेज पर एडिट कर लिखा गया खालिस्तानीसूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लियासोशल मीडिया पर भी किया जा रहा अर्शदीप को ट्रोल
दुबई में चल रहे एशिया कप टूर्नामेंट चल रहा है। इसमें 6 देश भाग ले रहे हैं। कल रविवार को सुपर-4 का पहला मुकाबला था। मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच था। बड़े ही रोचक मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल की। मैच के दौरान फील्डिंग में भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह से पाकिस्तानी खिलाडी आसिफ अली का कैच छूट गया था। जिसे भारत की हार का एक प्रमुख कारण माना गया।
अर्शदीप के विकिपीडिआ पेज को किया गया एडिट
इस हार के बाद कुछ लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज को एडिट कर उनके संबंध ‘खालिस्तान’ के साथ जोड़ दिए। इस मामले के बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। मंत्रालय ने अर्शदीप के पेज को खालिस्‍तान से जोड़े जाने और उस कंटेंट के पब्लिकली रिफलेक्‍ट होने को लेकर स्पष्टीकरण के लिए भारत में विकिपीडिया के अधिकारियों को समन जारी किया है। मंत्रालय ने अधिकारियों से कहा है कि वह इस मामले में स्‍पष्‍टीकरण के साथ उनसे आकर मिलें और इसकी वजह बताएं।
विकिपीडिआ पेज पर एडिट कर लिखा गया खालिस्तानी
अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज पर बाकायदा उनके खालिस्‍तान से जुड़े होने की बात कही दी गई, जोकि सावर्जनिक रूप से उपलब्‍ध रही। उनके पेज पर दिख रहा था कि ‘अर्शदीप ने 2018 अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में खालिस्‍तान स्‍कवॉड की ओर से डेब्‍यू किया। जुलाई 2022 में वह खालिस्‍तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में आए। अगस्‍त 2022 में उनका नाम खालिस्‍तान एशिया कप स्‍कवॉड की ओर से सामने आया।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी अर्शदीप को निशाने पर लिया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स अर्शदीप और उनके परिवार को लेकर तरह-तरह के पोस्ट कर रहे हैं। जिसको लेकर अर्शदीप के परिवार वाले भी चिंतित हैं।

 

LEAVE A REPLY