डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न करें आम, केला सहित इन फलों का सेवन, होगा नुकसान

54
Share

डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न करें आम, केला सहित इन फलों का सेवन, होगा नुकसान
आम का सेवन करना डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक हो सकता है।डायबिटीज के मरीजों के लिए केला भी नुकसानदायक हो सकता है।
आजकल ज्यादातर लोग डायबिटीज बीमारी के गिरफ्त में आ रहे हैं जिसकी मुख्य वजह बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान है। डायबिटीज होने पर रोगियों को ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी होता है। यदि इनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाए तो उन्हें इससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पीड़ित व्यक्ति को अपने खान-पान को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। आमतौर पर फल का सेवन करना डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन कुछ फलों का सेवन करना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन से फल हैं जो डायबिटीज के मरीजों को नुकसान पहुंच सकता है।
डायबिटीज के मरीजों न करें इन फलों का सेवन
आम का सेवन करना डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है क्योंकि पके आम में शुगर की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है, जिसकी वजह से ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा बना रहता है। इसलिए मधुमेह के मरीज पके आम का सेवन न करें।
डायबिटीज के मरीजों के लिए केला भी नुकसानदायक हो सकता है। इसमें शुगर और कार्ब्स दोनों की ही मात्रा अधिक होती है, जिसकी वजह से ब्लड शुगर बढ़ सकता है। इसलिए डायबिटीज में केला का सेवन करने से बचें।
मधुमेह के रोगियों को चीकू खाने से भी परहेज करना चाहिए। ये खाने में बेहद मीठा होता है और इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी काफी ज्यादा हाई होता है।
इसलिए डायबिटीज के मरीजों को चीकू नहीं खाना चाहिए.
पाइनएप्पल भी डायबिटीज के मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसमें शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जिसकी वजह से ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा बना रहता है।
अंगूर में भी शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो डायबिटीज मरीजों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए मधुमेह के मरीजों को इसका सेवन करने से परहेज करना चाहिए।

LEAVE A REPLY