पाकिस्तानी दूतावासों के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक, जानें क्या है वजह

72
Share

पाकिस्तानी दूतावासों के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक, जानें क्या है वजह
भारत में ट्विटर ने संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तान दुतावासों के आधिकारिक खातों पर बैन लगा दिया है। इस कदम के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इनकी बहाली के लिए गुहार लगाई है।भारत में ट्विटर ने संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तान दुतावासों के आधिकारिक खातों पर बैन लगा दिया हैभारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार कर रहे थेपाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इनकी बहाली के लिए गुहार लगाई है
भारत में ट्विटर ने संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तान दुतावासों के आधिकारिक खातों पर (Pakistani embassies Twitter accounts blocked) बैन लगा दिया है। इससे पहले ट्विटर ने पाकिस्तान में राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक रेडियो पाकिस्तान के अकाउंट पर भी बैन लगा दिया था। ट्विटर इंडिया के इस कदम के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इनकी बहाली के लिए गुहार लगाई है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इससे पहले 16 यूट्यूब चैनल बंद कर दिए थे। इनमें से पाकिस्तान के 6 चैनल थे जो भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने का काम कर रहे थे ।भारत के खिलाफ हो रहा था दुष्प्रचार
बंद किए गए सोशल मीडिया खातों में पाकिस्तान के छह और भारत के 10 यूट्यूब चैनल शामिल हैं। जिनको 68 करोड़ से अधिक देखने वाले लोग हैं। सरकार के मुताबिक किसी भी डिजिटल समाचार प्रकाशक ने आईटी नियम, 2021 के नियम 18 के तहत मंत्रालय को आवश्यक जानकारी नहीं दी। इन चैनल्स पर दहशत फैलाने, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए झूठी जानकारी फैलाने का आरोप है । यही नहीं पाकिस्तान में सरकारी अकाउंट के अलावा, डिजिटल फोरेंसिक, रिसर्च एड एनालिटिक्स सेंटर (DFRAC) की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि पाकिस्तानियों द्वारा बनाए गए कई नकली अकाउंट स्क्रीन के पीछे छिपे हुए हैं और भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों को निशाना बनाने के एजेंडे के साथ हैशटैग चला रहे हैं।

LEAVE A REPLY