रांची में जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल, पथराव के बाद लगा कर्फ्यू
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद रांची में मुस्लिम संगठनों ने जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के निकट प्रदर्शन कर रही भीड़ बेकाबू हो गई।
हालात की गंभीरता को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया हैपत्थरबाजी में कई पुलिसवाले हुए घायलपुलिस ने हवा में गोली चलाई और लाठीचार्ज भी किया
भारतीय जनता पार्टी की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान के बाद देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद रांची में मुस्लिम संगठनों ने जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के निकट प्रदर्शन कर रही भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस बल ने भीड़ को काबू करने का प्रयास किया। जवाब में भीड़ ने पथराव कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें वहां से भागना पड़ा। हालात की गंभीरता को देखते हुए शहर के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।