अपराधियों पर योगी सरकार ने कसी नकेल

116
Share

अपराधियों पर योगी सरकार ने कसी नकेल: 5 साल में 159 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए, पढ़िए पूरा लेखा-जोखा
वर्ष 2017 से 30 मार्च 2022 के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में 159 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है। इस दौरान भयमुक्त प्रदेश बनाने को लेकर सरकार ने काफी काम किया है। वर्ष 2017 से 30 मार्च 2022 के बीच योगी सरकार में 159 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए। 2017 से 20 मार्च 2022 तक 25 चिह्नित माफियाओं पर की गई कार्रवाई की बात की जाए तो इस अवधि में 25 माफियाओं के गैंग के करीब 638 मेंबर या सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। वहीं 258 मुकदमे इस कार्यकाल में दर्ज हुए और 300 से ज़्यादा अभियुक्त गिरफ्तार हुए। इसी तरह 89 के ख़िलाफ गुंडा एक्ट और 243 के ख़िलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया। यही नहीं, 7 के ख़िलाफ़ NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया।
2017 से 30 मार्च 2022 तक 25 माफियाओं सहित कुल कार्रवाई की अगर बात की जाए तो 159 कुल अपराधी मुठभेड़ में मारे गए। वहीं 3755 अपराधी मुठभेड़ में घायल हुए। यही नहीं, 51,696 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई 25 माफियाओं के गुर्गों के अलावा। 730 पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA लगाया गया योगी सरकार में।
योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल और पहले कार्यकाल के आंकड़ों को देखें तो योगी 2.0 में अब तक माफियाओं और उनके करीबियों की 200 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति कुर्क की गई या बुलडोज़र चला दिया गया। वहीं 2017 में योगी सरकार बनने के बाद 5 सालों में 2145 करोड़ की अवैध संपत्ति पर या तो बुलडोज़र चला या ज़ब्त किया गया।

LEAVE A REPLY