‘इस साल 16 कश्मीरी पंडित मारे गए’, CM केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

81
Share

‘इस साल 16 कश्मीरी पंडित मारे गए’, CM केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
केजरीवाल ने कहा कि जब कश्मीरी पंडित इसके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करते हैं, तो उनकी आवाज दबा दी जाती है।
कश्मीरी पंडितों को उच्च स्तरीय सुरक्षा दी जाए: केजरीवालकेजरीवाल- वही हो रहा, जो उनके साथ 1990 के दशक में हुआ’उन्हें फिर से स्थापित करने के लिए मिलकर काम करना होगा’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वही अब कश्मीरी पंडितों के साथ हो रहा है, जो 1990 के दशक में उनके साथ हुआ था। उन्होंने कहा, “उन्हें उनके घरों, दफ्तरों और सड़कों पर निशाना बनाया जा रहा है, मार डाला जा रहा है। यह मानवता और देश के खिलाफ है। इसे रोकने के लिए कोई कुछ नहीं कर रहा है।”
केजरीवाल ने कहा, “जब कश्मीरी पंडित इसके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करते हैं, तो उनकी आवाज दबा दी जाती है। राहुल भट्ट हों या रजनी बाला, इस साल 16 कश्मीरी पंडित मारे गए हैं। मेरी मांग है कि उन्हें उच्च स्तरीय सुरक्षा दी जाए। मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि हमें कश्मीर में उन्हें फिर से स्थापित करने के लिए मिलकर काम करना होगा।”

LEAVE A REPLY