प्रदूषण पर प्रहार : पराली से निपटेंगे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली, केंद्र सरकार ने दिए 600 करोड़ रुपये
जेल से बाहर आते ही सांसद नवनीत राणा के विधायक पति रवि राणा ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री में इस तरह का अहंकार है तो याद रखिए कि अहंकार तो रावण का भी नहीं टिकता। राम ने उसके अहंकार को नष्ट कर दिया था। जो रावण के साथ हुआ वही उनके साथ होगा। उन्होंने कहा, उन पर देशद्रोह का मामला गलत था। उन्होंने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाराष्ट्र में हनुमान का नाम लेने पर देशद्रोह का आरोप लगाया जाता है।
उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत पर भी हमला किया। कहा, मुझे लगता है कि वह चवन्नीछाप हैं। वह हमें 20 फीट गहरा दफनाने की धमकी देते हैं। इसके बावजूद उनके खिलाफ महाराष्ट्र में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा, जहां तक कोर्ट के फैसले की बात है तो मैं अदालत के फैसले का सम्मान करता हूं। हम उसके फैसले का पालन करेंगे। उन्होंने कहा, देशद्रोह मामले में अदालत के फैसले बावजूद संजय राउत ने फैसले को गलत बताया। उन्होंने कहा, संजय राउत ने अदालत के फैसले का सम्मान नहीं किया।
रवि राणा ने कहा, जब पुलिस हमारे घर आई, तो उन्होंने हमें हमारे साथ थाने जाने को कहा। हम वारंट मांग रहे थे, लेकिन वे हमे लेकर चले गए। इस दौरान शिवसैनिकों ने हम पर पत्थर और पानी की बोतलें फेंकी। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा, जब हम जेल में थे तो बीएमसी ने हमें नोटिस थमा दिया। मुख्यमंत्री अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं।
बायकुला जेल से रिहा होने के बाद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं। आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस राणा के हालचाल जानने पहुंचे। उनके साथ महाराष्ट्र भाजपा के विधायक आशीष शेलार भी मौजूद रहे। मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के आरोप में नवनीत राणा व उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल काे गिरफ्तार किया गया था। 12 दिन बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।