एडीजी ने अगवा बालक को जल्द ढूंढने का दिया आश्वासन

141
Share

बस्ती। रुधौली के बालक अखंड कसौधन के अपहरण मामले में कोई प्रगति न होने की दशा में बृहस्पतिवार को एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार रुधौली पहुंचे। उन्होंने अखंड के परिवार वालों से मुलाकात करने के साथ ही अधिकारियों से अब तक की गई छानबीन के बारे में जानकारी ली।
एडीजी ने अपहृत अखंड के पिता अशोक कसौधन व मां आरती को आश्वस्त किया कि पुलिस जल्द से जल्द बालक को सकुशल ढूंढ लेगी। इस दौरान आईजी राजेश मोदक, डीएम सौम्या अग्रवाल व एसपी आशीष श्रीवास्तव के साथ एसडीएम रुधौली गुलाब चंद्रा, सीओ अंबिका राम, हर्रैया थाने के प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार सिंह, रुधौली थाने के प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा व अन्य अफसर भी मौजूद रहे।
बता दें कि रुधौली कस्बे के वस्त्र व्यवसायी अशोक कुमार कसौधन का बेटा अखंड उर्फ अंकित (12) शनिवार शाम को घर से करीब सौ मीटर दूर सब्जी लेने के लिए निकला था। उसी समय सड़क की दूसरी पटरी पर पहुंचे एक बाइक सवार युवक ने उसे बुलाया। उसके बाद उसकी बाइक पर बैठकर अखंड चला गया। कुछ देर बाद अखंड के पिता के मोबाइल फोन पर कॉल आई कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। उसे छोड़ने के बदले में 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
अखंड के पिता ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस ने कॉल करने वाले नंबर की छानबीन की तो पता चला कि वह चाय की दुकान चलाने वाले का है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी दुकान में पर नमकीन का पैकेट खरीदने एक व्यक्ति आया था। उसने एक जरूरी फोन करने के लिए उसका मोबाइल फोन मांग लिया था। उसके बाद से पुलिस के पास कोई दूसरा सूत्र अब तक हाथ नहीं लगा है।

LEAVE A REPLY