हनुमान चालीसा विवाद: 80 साल की शिवसेना समर्थक से सपरिवार मिले ठाकरे, मंगेशकर परिवार के कार्यक्रम से बनाई दूरी

77
Share

महाराष्ट्र व खासकर मुंबई में गरमाते हनुमान चालीसा विवाद के बीच रविवार शाम को सीएम उद्धव ठाकरे ने 80 साल की एक शिवसेना समर्थक के घर जाकर उनसे मुलाकात की। सीएम ठाकरे ने बुजुर्ग शिवसेना कार्यकर्ता यह भेंट तब की, जब पीएम नरेंद्र मोदी को मुंबई में प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर सम्मान से नवाजा जा रहा था। दरअसल, निर्दलीय विधायक रवि राणा व उनकी सांसद पत्नी नवनीत कौर राणा ने मुंबई में ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया था। इसे लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने प्रदर्शन कर रहे थे। शिवसेना के समर्थकों के साथ 80 साल की चंद्रभाग शिंदे भी मौजूद थीं। वह फिल्म ‘पुष्पा’ के नायक की स्टाइल में ‘झुकेगा नहीं’ की नकल कर रही थीं। इसलिए उसकी ओर सबका ध्यान गया था।सीएम उद्धव ठाकरे जब चंद्रभागा शिंदे से मिलने पहुंचे तब उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, दोनों पुत्र आदित्य व तेजस ठाकरे भी थे। आदित्य महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी हैं। सीएम ठाकरे ने रविवार शाम को उस वक्त शिवसेना की बुजुर्ग कार्यकर्ता से घर जाकर मिलने का कार्यक्रम बनाए, जब कुछ ही दूरी पर लता मंगेशकर के परिवार द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी का सम्मान किया जा रहा था। सूत्रों का कहना है कि मंगेशकर परिवार ने ठाकरे को न्योता दिया था, लेकिन उन्होंने कार्ड में सिर्फ पीएम मोदी व उषा मंगेशकर का नाम लिखा होने के कारण भाग नहीं लिया। कार्ड पर सीएम का नाम नहीं होने से उसे सरकारी प्रोटोकॉल के खिलाफ माना गया।
उधर, हनुमान चालीसा विवाद की बात करें तो राणा दंपती को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर दो वर्गों की बीच वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया है। कोर्ट ने दंपती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 29 अप्रैल को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी। इस पर मुंबई पुलिस से 27 अप्रैल तक जवाब मांगा गया है।

LEAVE A REPLY