मुंबई: ‘सोशल मीडिया पर सरकार विरोधी पोस्ट से बचें, परिवार को भी दूर रखें’ टाटा इंस्टीट्यूट ने अपने कर्मचारियों को दी सलाह

51
Share

देश के प्रमुख शोध संस्थानों में से एक, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) ने अपने कर्मचारियों को सोशल मीडिया पर सरकार विरोधी पोस्ट करने से परहेज करने की सलाह दी है। इतना ही नहीं संस्थान ने कहा है कि यह उनके परिवारों पर भी लागू होगा। 13 अप्रैल को जारी किए गए सर्कुलर में यह सलाह दी गई है।
संस्थान ने जारी किया सर्कुलर
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि संस्थान के स्टाफ सदस्यों से अनुरोध है कि वे संस्थान, फील्ड स्टेशनों, आवासीय संपत्ति या किसी अन्य सरकारी संपत्ति से संबंधित किसी भी फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से बचें। स्टाफ सदस्यों को आगे सूचित किया जाता है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी सरकार विरोधी सामग्री को अपलोड करने से बचें। परिवार के सदस्यों को भी इसके बारे में अवगत कराया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY