अपर्णा यादव का बड़ा बयान: बोलीं- देश हित के लिए छोड़ी सपा, योगी जी को मठ भेजने वाले गड़बड़ी करेंगे, तो उन पर बजेगा लट्ठ

113
Share

औरैया जिले में बिधूना के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि अपर्णा यादव ने कहा कि मैंने देश हित के लिए समाजवादी पार्टी छोड़ी है। जब तक मेरे शरीर में जान रहेंगी और नसों में खून बहेगा तब तक देश के हित के खड़ी रहूंगी।
प्रधानमंत्री हमेशा देश के लिए सोचते हैं। इसलिए हमने एक सकंल्प देश के लिया है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले योगी जी को जो मठ भेज रहे थे, हार के बाद उनकी बोलती बंद हो गई है। प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनी। अब मठ भेजने की बात करने वाले अब प्रदेश में कोई भी गड़बड़ी करते है, तो उन पर लठ्ठ बजेगा।
यही नहीं, प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का सपना योगी सरकार पूरा करेगी। प्रदेश में अगर कोई अपराध करता, तो उसके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।
वहीं, सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। मुख्यमंत्री योगी में अपराधी को अपराधी की निगाह से देखा और उसे सजा दिलाई। सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पा सकें, इस लिए कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी किए जा रहे है।

LEAVE A REPLY