पल्ली पंचायत में 24 अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री दौरे से एक सप्ताह पहले ही सौर ऊर्जा संयंत्र का काम पूरा कर लिया जाएगा। सांसद जुगल किशोर शर्मा के नेतृत्व में गांव में पहुंचे भाजपा नेताओं के दल को यह जानकारी परियोजना के ठेकेदार ने दी।
शुक्रवार को सांसद जुगल किशोर शर्मा के साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता, पूर्व विधायक सतपाल शर्मा, देवेंद्र मनियाल और अश्विनी शर्मा ने पंचायत पल्ली में का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।नेताओं ने उपायुक्त अनुराधा गुप्ता से चल रहे कामकाज के बारे में बातचीत की।
उन्होंने सभा स्थल में पंडाल प्रदर्शनी, हेलीपैड, पार्किंग और अन्य केंद्रों का दौरा किया। सभा स्थल के बाद सांसद ने सोलर पैनल का दौरा किया और वहां चल रहे कामकाज का जायजा लिया। ठेकेदार ने बताया कि 17 अप्रैल तक सोलर पैनल का काम शत-प्रतिशत पूरा हो जाएगा।
दो से तीन दिन ट्रायल करते हुए गांव में सोलर बिजली की आपूर्ति की जाएगी। 24 अप्रैल को सोलर पैनल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गांव वासियों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। सभा स्थल से लौटने के बाद सांसद व अन्य नेताओं ने गांव में सांसद ग्राम आदर्श योजना के तहत लोगों में सोलर कुकर वितरित किया।
लोगों को उसके उपयोग के बारे में बताया। लोगों से बातचीत में उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर का पहला गांव पल्ली है, जिसे पूरी तरह से सौर ऊर्जा संयंत्र से बिजली मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से सौर ऊर्जा से ही उपकरण चलाने की अपील की।