पाकिस्तान : पंजाब प्रांत के नए सीएम का चुनाव आज, परवेज इलाही व पीएम शहबाज का पुत्र हमजा दौड़ में आगे

67
Share

पाकिस्तान में हुए सत्तापलट का असर पंजाब की प्रांतीय सरकार पर भी पड़ा है। इमरान खान की बिदाई के साथ ही उनके करीबी पंजाब के सीएम उस्मान बुजदार की भी छुट्टी हो गई है। शनिवार को प्रांत के नए सीएम का चुनाव होने जा रहा है। इस पद की दौड़ में परवेज इलाही और विपक्ष के नेता हमजा शहबाज आगे हैं। हमजा देश के नए पीएम शहबाज शरीफ के बेटे हैं।
पंजाब की प्रांतीय विधानसभा के सदस्य शनिवार सुबह 11.30 बजे होने वाले विशेष सत्र में नया सीएम चुनेंगे। ये चुनाव लाहौर हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रहा है। डॉन न्यूज पेपर के अनुसार सत्र की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मुहम्मद मजारी करेंगे।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू (PML-Q) के प्रत्याशी परवेज इलाही और विधानसभा में विपक्ष के नेता हमजा शहबाज के बीच सीएम पद के लिए मुख्य मुकाबला है। हमजा पाकिस्तान के नवनियुक्त पीएम शहबाज शरीफ के पुत्र हैं। इससे पहले इमरान खान के करीबी उस्मान बुजदार सीएम थे। वह 2018 में सीएम बने थे, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव में इमरान सरकार के पतन के साथ ही उनकी भी बिदाई हो गई।
डॉन के अनुसार लाहौर हाईकोर्ट ने बुधवार को आदेश दिया था कि राज्य के नए सीएम का चुनाव कराया जाए। चीफ जस्टिस अमीर भट्टी ने डिप्टी स्पीकर मजारी को 16 अप्रैल को सीएम का चुनाव कराने का निर्देश दिया था। उधर, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने राज्य में स्थानीय निकाय के चुनाव का भी आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY