अगले दो दिनों तक चलेगी तेज हवा फिर होगी बारिश, खराब श्रेणी में रही दिल्ली-एनसीआर की हवा

92
Share

नई दिल्ली. राजधानी में मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी दिशा से आने वाली हवाएं 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से रिकॉर्ड की गई। दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन तेज हवाएं चलने की वजह से सड़कों पर धूल उड़ती रही। मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में भी तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। आगामी 25 और 26 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो अधिक 27.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 36 से लेकर 92 फीसदी तक दर्ज किया गया। दिनभर तेज हवाएं चली, लेकिन अच्छी धूप खिले रहने की वजह से सर्दी का अहसास नहीं हुआ।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आगामी 25 फरवरी तक मौसम करवट लेगा और दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

खराब श्रेणी में रही दिल्ली-एनसीआर की हवा
दिल्ली-एनसीआर की हवा मंगलवार को खराब श्रेणी में रही है। सबसे खराब हालात 297 एक्यूआई के साथ गाजियाबाद के रहे हैं। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता में अधिक बदलाव होने की संभावना नहीं है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 252 रहा। फरीदाबाद का 214, ग्रेटर नोएडा का 220, गुरुग्राम का 222 व नोएडा का 227 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, हवा की रफ्तार अधिक होने की वजह से वायु प्रदूषण में अधिक वृद्धि नहीं हुई है। अगले दो दिनों तक हवा की रफ्तार तेज रहने की वजह से एक्यूआई में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है। बीते 24 घंटे में हवा में पीएम 10 का स्तर 245 व पीएम 2.5 का स्तर 102 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया।

LEAVE A REPLY