Jammu-Kashmir Weather: आज भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य संपर्क मार्गों पर पड़ सकती है मार

118
Share

जम्मू-कश्मीर. जम्मू-कश्मीर में अगले चौबीस घंटों में मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। बुधवार भी मौसम खराब रह सकता है। बर्फबारी की सूरत में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य संपर्क मार्गों पर मार पड़ सकती है। पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने के कारण दिन का तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री ऊपर चल रहा है।

अगले चौबीस घंटे में मौसम बदलने से फिर से ठंड जोर पकड़ सकती है। दिन के तापमान में उछाल से लोगों के रहन सहन में बदलाव आया है। जम्मू में सोमवार को दिनभर मौसम साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान 23.7 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। संभाग के बनिहाल में बीती रात का न्यूनतम तापमान 4.6, बटोत में 3.4, कटड़ा में 8.5, भद्रवाह में 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY