नई दिल्ली. पैसों की अचानक पड़ने वाली जरूरत को पूरा करने के लिए लोग लोन लेते हैं। इसके लिए कई बैंक अपनी-अपनी ब्याज दरों पर लोन सुविधा मुहैया कराते हैं। फिर ये लोन चाहे घर खरीदने के लिए हो या फिर दूसरे खर्च के लिए। अगर आपको पर्सनल लोन की दरकार है तो ये खबर आपके लिए हैं। हम यहां आपको बता रहे हैं कि ऐसे कौन-कौन से सरकारी बैंक हैं जो कम ब्याज दर पर लोन मुहैया करा रहे हैं।
क्या होता है पर्सनल लोन?
इससे पहले आपको बता दें कि पर्सनल लोन दरअसल, एक अन-सिक्योर्ड लोन होता है, मतलब इसके लिए उधारकर्ता को कोई गारंटी/ सिक्योरिटी देने या कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं है। इस लोन की भुगतान अवधि आमतौर पर 12 से 60 महीनों के बीच होती है। होम लोन या कार्ड लोन के विपरीत, इस लोन का उपयोग किसी भी तरह की ज़रूरत को पूरा करने के लिए किया जा सकता है जैसे, मेडिकल इमरजेंसी, पढ़ाई का खर्च, ट्रेवल, शादी और ऐसे ही अन्य खर्च।
सरकारी बैंक से लोन लेना बेहतर
अगर आपको भी पर्सनल लोन लेना है तो सरकारी बैंकों से लोन लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिउ पांच लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो कई ऐसे बैंक हैं जो फिलहाल 10 फीसदी से भी कम ब्याज दर पर यह मुहैया करा रहे हैं। आईए जानते हैं कौन-कौल से सरकार बैंक इस सूची में शामिल हैं और आपको लोन लेने के बाद कितनी ईएमआई का भुगतान करना पड़ेगा।