लखनऊ. भारत और श्रीलंका सीरीज के लखनऊ में टी-20 मुकाबले से शुरू होने की खबर के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि यहां दर्शक होंगे अथवा नहीं। इकाना स्टेडियम प्रबंधन की मानें तो फिलहाल बीसीसीआई से मिले निर्देश के अनुसार 24 फरवरी को प्रस्तावित मुकाबला बिना दर्शकों के खेला जाना है, लेकिन अगर आने वाले दिनों में शहर में संक्रमण की रफ्तार गिरती है तो यहां दर्शकों को एंट्री मिल भी सकती है।
कोरोना संक्रमण के चलते खिलाड़ियों को लगातार बायोबबल में रखकर मुकाबले खिलाए जा रहे है। बीसीसीआई के सूत्रों का मानना है कि मौजूदा हालात में बायोबबल के साथ स्टेडियम में दर्शकों मौजूदगी न हो तो बेहतर होगा। ऐसे में लखनऊ में होने वाला मुकाबला भी बिना दर्शकों के आयोजित होना हितकर होगा। हालांकि दर्शकों को एंट्री देने में स्थानीय प्रशासन के ऊपर काफी कुछ निर्भर करेगा कि वह मुकाबले के लिए क्या तैयारी करता है।
इस मामले में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि अभी हमारे पास मुकाबले को लेकर कोई पत्र नहीं आया है। अगर वहां से अनुमति मांगी जाएगी तो हम शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति देखकर ही बता पाएंगे कि स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा अथवा नहीं।
मतदान के अगले दिन ही मुकाबला
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के ठीक अगले दिन लखनऊ में मैच खेला जाना है। 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण में लखनऊ भी शामिल है और मुकाबला ठीक अगले दिन यानी 24 फरवरी को होना है। स्टेडियम प्रबंधन के अनुसार उनकी ओर से प्रशासन को मुकाबले के बारे में अवगत करा दिया गया है। चूंकि लखनऊ में मतदान एक दिन पहले है। ऐसे में लखनऊ टी-20 मैच पर कोई संकट नहीं है।
हम एक सप्ताह के भीतर भी मुकाबला कराने में सक्षम
चूंकि भारत-श्रीलंका के बीच पहले लखनऊ में 18 मार्च को सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला होना था और अब अचानक मैच की तिथि बदलकर 24 फरवरी कर दी है। करीब 24 दिन पहले मुकाबला होने के बावजूद इकाना स्टेडियम प्रबंधन अपनी तैयारियों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है।
इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने बताया कि मुकाबला जल्द होने से हमारी तैयारियों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि हम हमेशा ही बड़े मुकाबले के लिए तैयार रहते हैं। स्टेडियम में भरपूर स्टाफ है जो कम से कम समय में विकेट तैयार करके मैच आयोजित करवाने में सक्षम है। अगर मुकाबला 24 फरवरी को भी होता है तो कोई परेशानी वाली बात नहीं।
22 को शहर पहुंचेगी मेहमान टीम
चौबीस फरवरी को होने वाले मुकाबले के लिए श्रीलंका टीम के आने की पुष्टि हो गई है। यूपीसीए के सूत्रों के अनुसार टीम का 22 फरवरी को लखनऊ पहुंचना तय है। 23 को खिलाड़ी इकाना स्टेडियम में अभ्यास करेंगे और अगले दिन मुकाबला खेलेंगे। जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो अभी तक बीसीसीआई से उनके आने की तिथि नहीं मिली है। हालांकि पूरी सीरीज के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी बायोबबल में रहेंगे ताकि संक्रमण के खतरे से खिलाड़ियों को दूर रखा जा सके।