सपा में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी, बदल सकते हैं चेहरे

119
Share

मुरादाबाद। विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। दावेदार पिछले पांच दिनों से लखनऊ में डटे हैं। प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है। उम्मीदवारी घोषित करने में देरी के पीछे चेहरे बदलने की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को प्रत्याशी घोषित होने की उम्मीद है।
2017 के विधानसभा चुनाव में सपा ने जिले की छह में से चार सीटों पर जीत दर्ज की थी। देहात से हाजी इकराम कुरैशी, कुंदरकी से हाजी रिजवान, ठाकुरद्वारा से नवाबजान, बिलारी से मोहम्मद फहीम विजयी रहे। वहीं नगर से हाजी यूसुफ अंसारी और कांठ से अनीसुर्हमान को मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। कहने के लिए सपा में मुरादाबाद नगर और कांठ विधानसभा से आवेदन लिए गए हैं, लेकिन दूसरे सीटों के लिए भी दावेदारों ने जोर लगाया है। पिछले पांच दिनों से दावेदार लखनऊ में सुबह शाम सपा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। दावेदार अपने समर्थकों से टिकट पक्का बता रहे हैं, सिर्फ सिंबल मिलने का इंतजार कर रहे हैं। दो दिन बाद शुक्रवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। लेकिन सपा मुखिया की ओर से जिले के प्रत्याशियों के नामों पर अभी मुहर नहीं लग पाई है। चर्चा है कि पार्टी नए चेेहरे पर भी दांव लगा सकती है। इसके लिए मंथन हो रहा है।

LEAVE A REPLY