हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला पर्यावरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद के 207 पंजीकृत अस्पतालों एवं नर्सिंग होमों तथा 55 सरकारी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन व वायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने, नागर निकायों द्वारा ई-वेस्ट प्रबन्धन सहित दोषियों के विरुद्ध पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति लगाने, सीवरेज कार्य के फलस्वरुप शहर की खुदी पडी सडकों को शीघ्र ठीक कराने तथा सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक द्वारा सुनिश्चित करके मुरादाबाद के पर्यावरण एवं एयर क्वालिटी इण्डेक्स को शुद्ध एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर अनामिका त्रिपाठी एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग हिन्दू कालेज मुरादाबाद द्वारा लिखित “ई-कचरा समस्या और समाधान” नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
जिलाधिकारी ने बैठक में समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों से संयुक्त रणनीति बनाकर प्रदूषण नियंत्रण करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित विभागों को प्रदूषण संबंधी सूचनाएं अपडेट कर समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की जानकारी लेते हुए नगर निगम को निर्देशित किया कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था हेतु लगाये गये वाहनों का स्वयं भी सत्यापन कर लें तथा परिवहन विभाग से भी रजिस्टर्ड वाहनों की सूची प्राप्त कर लें। उन्हांेने कहा कि बिना रजिस्टर्ड करायें किसी वाहन को नही चलाया जाये। उन्होंने अस्पतालों से जनित वायोमेडिकल वेस्ट का मानकानुसार निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये हैं। शहर में सीवरेज खुदाई कार्य के फलस्वरुप कई जगह सड़क खराब होने एवं धूल से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम हेतु जल निगम को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जल निगम द्वारा खोदकर छोड़ी जा रही सड़कों पर कीचड़ होने तथा खराब स्थिति होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द सडकों को दुरस्त करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन का कार्य पूर्ण हो गया है वहां भवनों की कनेक्टिविटी भी लाइन से जोड़कर अपना कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करंे। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागांे के अधिकारियों से कहा कि जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय से यूजर पासवर्ड आई0डी0 लेकर पोर्टल पर प्रदूषण संबंधी सूचनाएं अपडेट करते रहें।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम, परिवहन, एन0एच0ए0आई0, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एमडीए, यातायात, सिंचाई, जल निगम, नगर पालिकाएं, वन आदि विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये है ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके।
बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, एसपी टैªफिक, डीएसटीओ, एआरटीओ, सहित स्वास्थ्य, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विद्युत, सिंचाई, जल निगम तथा नगर पंचायत एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहें।
Home उत्तरप्रदेश मुरादाबाद को प्रदूषणमुक्त बनाने हेतु वायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट तथा ई-वेस्ट प्रबन्धन को...