तोगड़िया ने किया सीएए का समर्थन, कहा-कश्मीरी हिंदुओं को भी घर दिलाओ

114
Share

एजेंसीं न्यूज
सीतापुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया बुधवार को सीतापुर पहुंचे। नेशनल हाईवे पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रवीण भाई तोगड़िया ने राम मंदिर बनने को आनंदमयी बताया। कहा कि 450 वर्षों के संघर्ष और चार लाख हिंदुओं के बलिदान के बाद यह संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर तो विजय की भांति बनने जा रहा है, लेकिन अभी रामराज्य कहां हैं? उन्होंने कहा कि हमारा अभियान रामराज्य तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गरीबीमुक्त भारत, महंगाई मुक्त महिला, सुरक्षित महिला, रोजगार युक्त युवा, कर्जमुक्त किसान तक हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम नागरिक संशोधन कानून का स्वागत करते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को शरण मिले, यह आनंद की बात है लेकिन कश्मीरी हिंदुओं को उनका घर वापस कब दोगे। उन्होंने कहा कि 19 जनवरी 1990 को चार लाख हिंदू कश्मीरियों को घर से भगाया गया था। ये कश्मीरी आज भी शरणार्थी हैं। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि भारत के हिंदू कश्मीरियों को घर दिलाओ।

LEAVE A REPLY