250 मरीजों ने शिविर का उठाया लाभ

201
Share

गोपेश्वर। पीपलकोटी के सेमलडाला में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एम्स के 11 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 250 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निश्शुल्क दवा वितरित की।
शिविर में सबसे ज्यादा मरीज जोड़ों के दर्द, दांतों की समस्या और खांसी बुखार के पहुंचे थे। मधुमेह, हृदय रोग, आंख, कान, त्वचा रोग, महिला रोग, बाल रोग के मरीजों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर धर्मार्थ चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुकेश उनियाल ने कहा कि शिविर के अलावा भी प्रत्येक दिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही ईसीजी, पैथोलॉजी व एक्सरे करने के अलावा निश्शुल्क दवा भी उन्हें उपलब्ध कराई जा रही है। इस मौके पर अस्पताल व्यवस्थापक बलबीर, डॉ. विकास पोखरियाल, डॉ. शशांक सेमल्टी, विहिप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल शाह, शाखा कार्यवाह कुलबीर बिष्ट, विवेक शाह, शम्भू प्रसाद, जगत सिंह नेगी, प्रकाश नेगी, ताजबर सती भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY