200 करोड़ क्लब में शामिल होने की दहलीज पर ‘‘तानाजी’’

139
Share

10 जनवरी को रिलीज हुई अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर ने बॉक्स ऑफिस में अपना पहला पूरा कर लिया है। इस फिल्म ने हर दिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचते हुए बुधवार को 100 करोड़ क्लब में पहले ही एंट्री मार ली है, जिसके बाद अब भी कलेक्शन जारी है।
तानाजी द अनसंग वॉरियर ने गुरुवार को कुल 118.91 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। हाल ही में इस फिल्म का शुक्रवार को हुआ कलेक्शन भी सामने आ चुका है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने कलेक्शन की जानकारी देते हुए लिखा, तानाजी ने सिनेमा के दिवानों के बीच पसंदीदा फिल्म बन गई है, दूसरे शुक्रवार मजबूत पकड़ बनाई हुई है, काफी उम्मीद है कि अगर रिदम बनी रही तो फिल्म 200 करोड़ पार कर सकती है, महाराष्ट्र का रिकॉर्ड बरकरार, बड़ी उछाल होने वाली है, शुक्रवार को फिल्म ने 10.06 करोड़ रुपये कमाए, इसके बाद शनिवार को 7 करोड़ का बिजनेस किया। कुल कलेक्शन 135.12 करोड़।

LEAVE A REPLY