हरिद्वार में कब्र खोदकर शवों को खाने वाला गुलदार आदमखोर घोषित

157
Share

हरिद्वार। दो लोगों को मारने और कब्र खोदने वाले गुलदार को वन विभाग ने आदमखोर घोषित कर मारने की तैयारी कर ली है। वन विभाग ने उत्तराखंड समेत उप्र के तीन शिकारियों से इस संबंध में संपर्क भी किया है।
राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों से सटे भेल के सेक्टर पांच में 27 अक्टूबर को गुलदार ने सुभाषनगर निवासी राजेंद्र को मार दिया था। इसके बाद दस जनवरी को आन्नेकी हेत्तमपुर निवासी मजदूर सुखराम को भी गुलदार ने मार दिया था। चार जनवरी को सुभाषनगर के क्षेत्र में शाम के समय खेत में गए पांवधोई ज्वालापुर निवासी इरफान उर्फ फन्नी को गुलदार ने घायल कर दिया था। यही नहीं कब्रिस्तान में गुलदार ने कब्रों को भी खोद दिया। एक बच्चे का अधखाया शव कब्र के बाहर मिला।
इसके बाद से गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग होने लगी थी। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने भी इस मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी। डीएफओ आकाश कुमार वर्मा ने बताया कि गुलदार को मारने के लिए पौड़ी, गैरसैंण व उप्र के मुरादाबाद के तीन शिकारियों से संपर्क किया गया है। शिकारियों के आते ही गुलदार को मारने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY