हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। ग्राम पंचायत सुल्तानपुर दोस्त में जनसामान्य समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु तीन-तीन दिवसीय शीत कालीन जनचैपाल को आयोजन कियागया, जिसमें न्याय पंचायत सुल्तानपुर दोस्त की समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव व समस्त विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहें, जिसमें जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पहंुचकर विभागवार प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु आदेशित किया गया तथा तीन दिनों के अन्दर प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने ठंड से राहत हेतु गरीबों को कंबल वितरण किये गये।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ठाकुरद्वारा, खण्ड विकास अधिकारी डिलारी, सहायक विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहें। पुलिस विभाग, चिकित्सा, विद्युत, शिक्षा, रसद एवं अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाॅल लगाये गये। जन चैपाल में सुल्तानपुर मुण्डा, नाखूनका, उस्मानपुर, सुमालखेडा, सुन्दरनगर, बहादुरगंज, दौला वाला, आलमपुर चैहान, नगला तहार की ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।