वार्ड 30 शिवनगर ब्रम्हपुरी कालोनी रोड पर जलभराव की समस्या

156
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। नगर निगम शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नम्बर वन पर लाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है मगर वहीं दूसरी ओर कुछ वार्डों में इतनी बदतर हालत है कि हर कोई सवाल उठा रहा है कि ऐसे कैसे स्वच्छ सर्वेक्षण में अपना शहर नम्बर वन पर आ पायेगा।
उदाहरण के तौर पर जयंतीपुर से सटे वार्ड 30 के शिवनगर ब्रम्हपुरी कालोनी रोड पर लगभग 10 मीटर का एक टुकड़ा काफी समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। यहां सुबह से रात तक हर समय जलभराव रहता है और आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रवासी हरिशंकर, बिरजू, मौ0 अरमान, इरफान ने बताया कि कई महीने से यह टुकड़ा इसी तरह खराब हालत में है और यहां पानी भरा रहता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल आने जाने वाले बच्चों को होती है। इस सम्बन्ध में पार्षद मनोरमा सैनी से कई बार शिकायत की जा चुकी है मगर कोई समाधान नहीं हो रहा। क्षेत्रवासियों ने जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY