छोटी काशी में माघ मेले का रंगारंग आगाज

133
Share

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के प्रसिद्ध माघ मेले (बाड़ाहाट का थौलू) का मंगलवार को रंगारंग आगाज हो गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इससे पहले मेले का उद्घाटन कंडार देवता की डोली व हरि महाराज के ढोल की मौजूदगी में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया। इस मौके पर निशंक ने कहा कि यह मेला उल्लास और उमंग का उत्सव है। मंगलवार की दोपहर कंडार देवता मंदिर में कंडार देवता की डोली सीधे मेला स्थल पर पहुंची। इसके साथ ही बाड़ागड़ी क्षेत्र से हरि महाराज के ढोल के साथ अन्य देवी-देवताओं की डोलियां भी पहुंची, जो खूब नाची। इस मौके पर स्थानीय महिलाओं व पुरुषों ने रांसो नृत्य भी किया। निशंक ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश शिखर की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश में भी भाजपा की सरकार सबसे अच्छा कार्य कर रही है। इस मौके पर राज्य सहकारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, दुग्ध संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र नौटियाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश चैहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता परमार, भाजपा नेता हरीश डंगवाल, मंच संचालक शिवरतन रावत, भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख विनिता रावत, भाजपा नेता जगमोहन रावत, लोकेंद्र बिष्ट, जिलाधिकारी डा. आशीष चैहान, एसपी पंकज भट्ट आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY