हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्टेªट में जनपद स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए चिन्हित ब्लैक स्पाॅटो का पुनः परीक्षण कराकर उन्हें अभियान्त्रिक दृष्टिकोण से ठीक करने के निर्देश दिये, ताकि सडक दुघर्टनाओं की प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने जनपद मे चिन्हित ब्लैकस्पाॅट पर सडक दुर्घटनो की रोकथाम हेतु किये गये कार्यो की जानकारी लेते हुए आवश्यक बोर्ड एवं जेबरालाईन लगाने के निर्देश दिये है, तथा अधिकारियो को ब्लैक स्पाॅटो को देखकर अध्ययन कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये है कि किस तरह से जनपद मे दुर्घटनाओ मे कमी लाई जा सकती है।
जिलाधिकारी ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक में चिन्हित 15 वलनरेबिल स्पाटों की मरम्मत तथा वर्ष 2019 में चिन्हित 15 ब्लैक स्पाटों में सुधारीकरण हुआ है उनकी समीक्षा करते हुए शेष ब्लैक स्पाटों को भी अभियान्त्रिक दृष्टिकोण से ठीक कराने तथा दुघर्टना बाहुल्य क्षेत्र में साइनबोर्ड लगाये जाने एवं जेबरा क्रासिंग को पेन्ट कराकर उनका उचित रख-रखाव कराये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने टीएमयू कट पाकबाडा , टेम्पू स्टेण्ड पाकबाडा, हवाई पट्टी के सामने मूण्डापांण्डा, जीरो प्वाइंट दलपतपुर थाना मूण्डापांडे, कुचावली, कैच की पुलिया, मथाना, रामपुर दोराहा, डींगरपुर तिराहा, पब्लिक धर्म कांटा चैधरी चरण सिंह चैक लोको शैड पुल आदि चिन्हित ब्लैक स्पाटों में भी सुधार की आवश्यकता के दृष्टिगत वांछित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीओ हाईवे , एस0डी0एम0 सदर, ई0ओ0 पाकबाडा, एस0एच0ओ0 पाकबाडा की समीति गठित कर इसका अध्ययन करके टैम्पो स्टेण्ड पाकबाडा के उचित स्थान पर ले जाने की व्यवस्था हेतु संस्तुति प्रदान करेगी।
जिलाधिकारी ने मार्ग दुर्घटना मे हीट एण्ड रन के मामलो मे सोलेशियम स्कीम के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। उ0प्र0 मोटर यान प्रधान नियमावली के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य सडक परिवहन निगम/ सार्वजनिक सेवा यानो से घटित दुर्घटनाओ के तीन मामलो मे जिलाधिकारी ने दुर्घटना पीडित को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। 9 मामले तहसील स्तर से आख्या प्राप्त नही होने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदारो को तत्काल आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, एन0एच0ए0आई0, परिवहन, रोडवेज आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।