रुड़की। रुड़की और आसपास के इलाकों में सुबह जबरदस्त कोहरा छाया रहा। इसके चलते दृश्यता बेहद कम रही और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को रुड़की आसपास के क्षेत्रों में बादल छाने और बूंदाबांदी का अनुमान जताया है।
इस बार सर्दी ने पिछले वर्षों के सारे रेकार्ड तोड़ दिए हैं। तीन दिन तक तो लगातार बारिश होती रही। शुक्रवार को मौसम में थोड़ी राहत रही, लेकिन शनिवार को फिर से मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त कोहरा छाया रहा। इसके कारण दृश्यता भी 10 मीटर से कम रही। सुबह 11 बजे धूप खिलनी शुरू हो गई। दिनभर तेज धूप की वजह से मौसम तो ठीक रहा, लेकिन शाम होते ही शीतलहर के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया। आइआइटी रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार रविवार और सोमवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है। ऐसे में किसान मौसम के अनुसार ही कृषि कार्य करें।