आजम की गिरफ्तारी के लिए दबिश, मुहल्ले में पिटवाई डुग्गी

193
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
रामपुर। सांसद आजम खां, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम खां की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गुरुवार को उनके आवास पर दबिश दी, लेकिन कोई भी पुलिस के हाथ नहीं लगा। इस पर पुलिस ने उनके मुहल्ले और आसपास के इलाके में डुग्गी पिटवाई और रिक्शा घुमाकर कुर्की की उद्घोषणा करवाई। कोर्ट में पेश होने का अंतिम समय 24 जनवरी है।
सुनो, सुनो, सुनो थाना गंज के एक मुकदमे में स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए से आजम खां, तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ कुर्की के नोटिस जारी हुए हैं। इस मामले में 24 जनवरी 2020 को तीनों अदालत में प्रत्येक दशा में हाजिर हो जाएं। आजम खां के मुहल्ले में रिक्शा पर बैठे मुन्ने खां लाउडस्पीकर से उद्घोषणा करते घूम रहे थे। जिसने भी इसे सुना, उसके कदम वहीं रुक गए । मुन्ने खां के पीछे एक युवक ढोलक पर डुग्गी पीटता चल रहा था, जबकि इसके पीछे पुलिस के जवान चल रहे थे। पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम आजम खां के मुहल्ले घेर मीरबाज खां और आसपास यह एलान होता रहा। इससे पहले पुलिस ने आजम खां के आवास पर दबिश भी दी लेकिन, घर पर ताला लगा मिला। गंज थाना प्रभारी निरीक्षक रामवीर सिंह ने बताया कि सासंद आजम खां,उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। इस मामले में अदालत ने पहले उनके वारंट जारी किए और फिर गैर जमानती वारंट। इसके बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस जारी कर दिए। उनके घर पर नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं, फिर भी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY