बारिश व जाम से हजारों की परीक्षा छूटी

218
Share

एजेंसीं न्यूज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा बुधवार सुबह शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए स्कूलों में अवकाश करने के निर्देश के बाद भी तमाम कांवेंट स्कूल खुले रहे। साथ ही कार्य दिवस होने से कई शहरों में भीषण जाम लग गया। इस कारण हजारों अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई। कई जिलों में बारिश ने भी खलल डाला। प्रदेश भर के सभी जिलों में इम्तिहान दो पालियों में हो रहा है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक 1986 केंद्रों पर पूरी हो गई है। अब उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर बाद 2.30 से 1063 केंद्रों पर चल रही है। परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने प्रयागराज में बड़ी सफलता प्राप्त की है। एसटीएफ ने पेपर आउट कराने वाले हाईटेक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास लाखों रुपये नगदी व अन्य सामग्री बरामद हुई है।
एसटीएफ ने पेपर आउट कराने वाले हाईटेक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए प्रयागराज के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र से मुख्य सरगना समेत कॉलेज प्रबंधक, दलाल, सॉल्वर, मोबाइल एवं सिम डीलर सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य सरगना संजय उर्फ रमेश उर्फ राकेश सिंह, कॉलेज प्रबंधक पंचम लाल आश्रम इंटर कॉलेज धूमनगंज चंद्रमा सिंह यादव, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, अमित यादव, राजेन्द्र कुमार यादव, विनोद कुमार साह और राजेश मिश्रा शामिल हैं। इनके कब्जे से 180 मोबाइल फोन, 220 प्री एक्टीवेटेड सिम, एक ब्लूटूथ स्पीकर डिवाइस, दो लग्जरी कार, 4,11,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
इसके साथ ही आगरा और अलीगढ़ में परीक्षा के दौरान एक-एक संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। एसटीएफ ने गाजीपुर के छावनी लाइन स्थित बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज में परीक्षा में नकल कराने के आरोप में प्रिंसपल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए प्रिंसपल पारस सिंह पर आरोप है कि वह अभ्घ्यर्थियों के पेपर हल करवा रहे थे।
कई जिलों में अभ्यर्थी बिना किसी फोटो पहचान पत्र के ही पहुंच गए थे, उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली। तमाम परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थियों को कागजातों की कमी के कारण लौट जाना पड़ा। इसके साथ ही कई जिलों में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रयागराज में परीक्षा केंद्र काफी संकरी गलियों में बनाए गए, जिससे परेशानी हुई।

LEAVE A REPLY