हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। बुद्धि विहार में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान में दुकानें, गैराज समेत घरों के रैंप तोड़ दिए। टीम को कार्रवाई के दौरान लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। सड़क तक रेस्तरां बनाकर कब्जा करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका। हालांकि कालोनी में एक नर्सिंग होम के जेननेटर व चबूतरे को तोड़ने पर सियासी बवाल भी हुआ। बताते है कि नर्सिंग होम भाजपा नेत्री का होने पर निगम को कदम खींचने पड़े। अलबत्ता निगम ने जुर्माने की चेतावनी देकर रोड पटरी पर फैला सामान हटाने को मोहलत दी है।
शनिवार को आवासीय कालोनी में अतिक्रमण हटाने निकली टीम को विरोध झेलना पड़ा। निगम और प्रवर्तन दल संग जेसीबी ने दिल्ली रोड पर धर्मकांटा के पास से कार्रवाई शुरू की। स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास रैंप तोड़े गए। बुद्धि विहार में टीम ने सड़क पर लोहे के गैराज को तोड़ दिया। पर एक नर्सिंग होम का चबूतरा तोड़ने और जेनरेटर हटाने पर विवाद हो गया। निगम ने वहां जुर्माना भी वसूलना चाहा, मगर नर्सिंग होम एक भाजपा नेत्री का होने के कारण निगम अफसरों के फोन घनघनाने लगे। इस पर टीम जुर्माना वसूलने की बात कहकर आगे बढ़ गई। कालोनी में घरों के रैंप, मिठाई की दुकान के रोड पटरी पर फैले अतिक्रमण का बुलडोजर चला। कालोनी में सड़क किनारे ग्रीनरी उजाड़ने पर भी लोग नाराज हुए।