ठंड और कोहरे का रिकार्ड बनाकर विदा हुआ 2019

178
Share

एजेंसीं न्यूज
गोरखपुर। साल 2019 जिन वजहों से आने वाले समय में याद किया जाएगा, उनमें कड़ाके की ठंड भी शामिल है। ऐसा इसलिए कि जाते-जाते इस साल ने ठंड के कई रिकार्ड बना दिए। साल 2019 के दिसंबर की ठंड ने कोहरे का 42 साल का रिकार्ड तोड़ दिया तो ठंड का 58 साल का। गोरखपुर इन्वायरमेंटल एक्शन ग्रुप की ओर से किए गए अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है।
गोरखपुर इन्वायरमेंटल एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि 2019 के दिसंबर में कुल 25 दिन कोहरे का कहर से प्रभावित रहे। यह आंकड़ा बीते 42 वर्ष के प्राप्त आकड़ों में सर्वाधिक है। इससे पहले 2016 के दिसंबर में कोहरे वाले दिनों की संख्या 23 रिकार्ड की गई थी। ठंड को लेकर दिसंबर में दो तरह का नया रिकार्ड बना है। अधिकतम तापमान के न्यूनतम स्तर को लेकर और कोल्ड-डे की संख्या को लेकर। 28 दिसंबर को 11 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया।
इससे पहले 1961 में 10 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया था। इसी तरह इस बार के दिसंबर में कुल 10 दिन कोल्ड-डे की चपेट में रहे। इससे पहले 1961 से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक केवल 2016 में निकटतम आठ दिन कोल्ड-डे के दायरे में रहे थे। मौसम विभाग के मानक के अनुसार कोल्ड-डे उसे कहा जाता है, जिस दिन अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकार्ड किया जाए। इसके अलावा दिसंबर के न्यूनतम तापमान का भी नया रिकार्ड साल-2019 जाते-जाते तोड़ गया। 31 दिसंबर को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो बीते 41 साल में न्यूनतम है। इससे पहले 1978 में 21 दिसंबर को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

LEAVE A REPLY