चप्पे-चप्पे पर चस्पा हुए उपद्रवियों के चेहरे, वाहनों पर भी लगाये गये, सरगर्मी से तलाश

150
Share

एजेंसीं न्यूज
लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीती 19 दिसंबर को शहर में उपद्रव करने वाले उपद्रवियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है। पुलिस ने सीसी कैमरों के फुटेज से मिले उपद्रवियों के फोटो के बैनर बनवाए हैं। इन बैनर को अपने वाहनों पर लगाकर पुलिस ने शहर के हर इलाके में गश्ती की। लोगों से भी पहचान कराने की कोशिश की। बीती 19 दिसंबर को उपद्रवियों ने परिवर्तन चैक, खदरा और चैक के कई इलाकों में उपद्रव किया था। पुलिस ने सीसी कैमरों की फुटेज से इन उपद्रवियों के फोटो बनवाए हैं। अब इन उपद्रवियों की खोज तेजी से की जा रही है। सभी थानों को उपद्रवियों के फोटो वाले बैनर बनाकर दिए गए हैं। इन बैनर को पुलिस अपने वाहनों पर लगाकर क्षेत्रों की गश्त कर रही है। पुलिस स्थानीय लोगों को बैनर दिखाकर उपद्रवियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY