हरिद्वार। भाजपा नेता कृष्ण मुरारी शर्मा के बेटे राहुल शर्मा से 20 लाख की रंगदारी कुख्यात संजीव उर्फ जीवा के गुर्गे विक्की और निक्की ने मांगी थी। जमानत पर छूटे गौरव चंचल ने बताया कि दोनों भाईयों ने जेल में उसका मोबाइल छीनकर रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने कोर्ट से तलबी आदेश लेकर जेल में दोनों भाईयों से पूछताछ की। उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है।
ट्रांसपोर्ट कारोबारी से कुख्यात जीवा के नाम से महीना वसूली के मामले में ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने हरिद्वार निवासी विक्की और निक्की को करीब दो माह पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दोनों भाई इससे पहले कंबल व्यापारी अमित उर्फ गोल्डी की हत्या में भी जेल जा चुके हैं। बहरहाल डेढ़ माह पहले कनखल के भाजपा नेता कृष्ण मुरारी शर्मा के बेटे राहुल शर्मा के मोबाइल पर अंजान नंबर से एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले शख्स ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और रकम न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की तो मोबाइल का सिम कनखल निवासी मोनिका चंचल के नाम पर निकला। मोनिका का पति गौरव चंचल दुष्कर्म के मामले में जेल में था। लोकेशन जेल के आसपास आने से यह साफ हो गया कि रंगदारी की कॉल जिला कारागार से ही आई थी। अब गौरव जमानत पर जेल से छूटा तो पुलिस ने उससे पूछताछ की। गौरव ने पुलिस को बताया कि उसने अपने इस्तेमाल के लिए जेल में पत्नी का सिम मंगाया था, लेकिन रंगदारी के लिए कॉल विक्की और निक्की ने की थी।