शीतकाल के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद

337
Share

उत्तरकाशी। शीतकाल के लिए प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद कर दिए गए हैं। अब सैलानी अगले साल एक अप्रैल से पार्क की सैर कर सकेंगे। इस सीजन में रिकार्ड 18 हजार से ज्यादा सैलानी सैलानी पार्क की सैर को पहुंचे।
शनिवार को गंगोत्री के पास कनखू बैरियर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर विधिवत पार्क के गेट बंद किए गए। गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक नंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि इस सीजन में देशी-विदेशी पर्यटकों के कई इलों ने पार्क की सैर की है। इसके अलावा इस बार सतोपंथ, शिवलिग, भागीरथी प्रथम, भागीरथी द्वितीय, सुदर्शन, गंगोत्री ग्रुप, जोगिन, माउंट मुम्बा, त्रिमुखी आदि चोटियों के आरोहण के लिए भी कई दल गए थे। उन्होंने बताया कि साल दर साल गंगोत्री नेशनल पार्क में सैलानियों की संख्या बढ़ रही है। इस सीजन में 18883 पर्यटकों ने गंगोत्री नेशनल पार्क की सैर की, जबकि वर्ष 2018 में यह तादाद 17108 थी।

LEAVE A REPLY