हुकूमत एक्सप्रेस
स्योहारा (बिजनौर)। रात से हो रही बारिश व बादलों की गरज के बीच गुरूवार सुबह खेत पर काम कर रहे एक गरीब किसान के बैल की मौत आसमानी बिजली गिरने से हो गयी तो वहीं एक अन्य मजदूर भी गम्भीर रूप से झुलस गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार हाजी शमशाद उर्फ छुट्टन पुत्र सिद्धू निवासी मोहल्ला मिलकियान निकट रहमानया मस्जिद थाना क्षेत्र के ग्राम जमापुर के खेत पर गए हुए थे,जहां किसानी के कार्य करने के लिए दोनों बैल बंधे हुए थे की इसी बीच आज सवेरे करीब दस बजे आसमानी बिजली गिरने से एक बेल की मौके पर ही मौत हो गई।
पीड़ित शमशाद छुट्टन ने बताया है की आज मेरे खेत में गन्ने की छिलाई हो रही थी कि उस कार्य को कार्य करने वाले मजदूर चॉक्खे सिंह आदि निवासी जमापुर किसान खेत में काम कर रहे थे की उन्हीं के सामने यह आसमानी बिजली गिरी जिससे वहां कार्य करने वाले मजदूर भी बाल-बाल बच गए पर उसके बेल की मौके पर ही मौत हो गयी। पीड़ित ने बताया की मेरी खेती किसानी करने मेरे पास यह दो बैल ही थे, जिसमे से एक की यूँ मौत हो गयी।
पीड़ित पक्ष ने बताया है कि अब मेरी ऐसी हालत नहीं है कि मैं दूसरा बेल खरीद सकूं गरीब किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
वही दूसरे हादसे के तहत गुलफाम पुत्र तोफीक अहमद आयू 18 साल ग्राम चिनोरा जिला पीलीभीत का रहने वाला है और बुढेरन मार्ग पर मजदूरी करता है पर गिरी आकाशीय बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसको 112 की मदद से सीएचसी में पहुँचाया गया।