ओएलएक्स पर गाडियों के फर्जी विज्ञापन देकर ठगी करने वाले पांच अरेस्ट

216
Share

एजेंसीं न्यूज
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में साइबर सेल और शहर कोतवाली पुलिस ने ओएलएक्स पर गाडियों के फर्जी विज्ञापन देकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के गैंग का भंडाफोड़ किया है। पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सिम और मोबाइल बरामद किए हैं।
एसपी एलआर कुमार ने बताया कि सितंबर में शहर के शमशेरबाग निवासी सुरेंद्र ने ओएलएक्स पर गाड़ी का विज्ञापन देखकर संपर्क किया था। उससे एक लाख रुपये पेटीएम कराने के बाद आरोपितों ने नंबर ऑफ कर लिया। मामले में राजफाश के लिए टीम लगी थी। कडियों को जोड़ते हुए साइबर सेल प्रभारी विजयवीर सिंह सिरोही ने टीम के साथ पुलिस लाइंस तिराहा के पास दबिश देकर लहरपुर के मुसियाना निवासी चित्रसैन, अटरिया के कुंवरपुर निवासी राहुल कुमार, कमलापुर के सौनवरसा बहरीमऊ के लवलेश, लखीमपुर के पसगवां इलाके के अजबापुर निवासी अखिलेश सिंह हाल पता सिंह ढाबा कमलापुर, सिधौली के कसरैया निवासी रिंकू यादव को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY