रुड़की। नगर निगम रुड़की के चुनाव में शुक्रवार को मतदान होगा। गुरुवार को प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली। पोलिग पार्टियां मतपेटी और चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंच गई है। सुरक्षाकर्मी भी मतदान केंद्रों पर तैनात हो हो गए हैं। नगर निगम के मतदान के लिए 53 मतदान केंद्रों में 149 पोलिग बूथ बनाए गए हैं। जिन पर निगम क्षेत्र के 1.39 लाख मतदाता वोट डालेंगे।
मतदान के लिए गुरुवार को बीएसएम इंटर कॉलेज से पोलिग पार्टियों को बैलेट बॉक्स, बैलेट पेपर सहित अन्य चुनाव सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिसे लेकर सभी पोलिग पार्टियां सुरक्षा कर्मियों के साथ अपने-अपने ड्यूटी स्थल मतदान केंद्र पर पहुंच गई है। पोलिग पार्टियों के मतदान केंद्र पर पहुंच जाने के चलते मतदान केंद्रों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। सभी 53 मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दे रहे हैं। शुक्रवार सुबह से सभी मतदान केंद्रों के पोलिग बूथों पर मतदान शुरू हो जाएगा।