ऋषिकेश में आरोपित ने कोर्ट में खाया जहर

143
Share

ऋषिकेश। तीर्थनगरी के चर्चित स्वर्ण व्यापारी के कारीगर को गोली से घायल कर करीब चार किलो सोना लूटने में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकेश की अदालत ने छह आरोपितों को दोषी करार दिया। न्यायालय में जैसे ही न्यायाधीश ने इस बात की जानकारी दी तो परिसर में ही मौजूद एक आरोपित ने जेब से विषाक्त पदार्थ निकालकर खा लिया। जिससे न्यायालय में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपित को अभिरक्षा में लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से उसे एम्स भेज दिया गया। आरोपित की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
12 अक्टूबर 2016 को देहरादून मार्ग में बालाजी बगीचा तिराहे के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने देहरादून से यहां बस से पहुंचे सहारनपुर के एक स्वर्ण व्यापारी के कारीगर जोगेंद्र को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद बदमाश ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर भाग गए थे। संबंधित मामले में 14 अक्टूबर को हरीराम पुत्र कृष्णा लाल निवासी मोहिद्दीन पुर सहारनपुर ने कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कराया था। इस वारदात में शिकायतकर्ता के बहनोई जोगेंद्र को लूटा गया था।

LEAVE A REPLY