एजेंसी न्यूज
भोपाल। आजकल वीडियो बनाने के क्रेज लोगों में ज्यादा हो गया है। सोशल मीडिया पर खुद को लोकप्रिय बनाने के चक्कर में लोग अलग-अलग तरह की वीडियो बना रहे है।
कुछ ऐसा ही हुआ मध्यप्रदेश के दो युवकों के साथ जो सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स के चक्कर में कुछ ऐसा कर गए की उन्हें पुलिस को अरेस्ट करना पड़ा। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ के 2 निवासी राहुल और कन्हैया को वीडियो में बाइक की सवारी करते हुए पिस्तौल की ब्रांडिंग करते हुए देखा गया।
गिरफ्तारी के बाद दोनों युवकों ने कहा कि हम अपने टिकटोक वीडियो पर लाइक और कमेंट प्राप्त करना चाहते थे और लोकप्रिय होना चाहते थे। इसलिए हमने सबसे पहले 25,000 की वीडियो खरीदी और वीडियो शूट की।
ये मामला सामने आने के बाद मंदसौर के एसपी ने बताया कि दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के पास से अवैध पिस्तौल और गोलियां हासिल की गई है। सोशल मीडि.या पर स्पेशल साइबर टीम लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने आगे कहा कि हम माता पिता से अनुरोध करते है कि वो अपने बच्चों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक चीजे पोस्ट करने से रोके। साथ ही बच्चों से भी अपील है कि वह इस तरह की हरकतें ना करें।