दिल्लीवालों को मोदी सरकार ने दिया आशियाने का तोहफा, अवैध कॉलोनियों को दी मंजूरी

149
Share

एजेंसी न्यूज
नई दिल्ली। दिल्ली में अवैध कॉलोनियां का मुद्दा पहले भी उठता रहा है। चुनाव के दौरान इन कॉलोनियों के मुद्दे खूब उठते रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मोदी सरकार ने दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मोदी सरकार ने दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया। केंद्रीय कैबिनेट ने धारा 81 के तहत सभी मामले वापस लेते हुए अवैध कॉलोनियों को मंजूरी दे दी। जिसके बाद दिल्ली में 79 गांवों का होगा शहरीकरण।
बता दें कि दिल्ली में अवैध कॉलोनियां का मुद्दा पहले भी उठता रहा है। चुनाव के दौरान इन कॉलोनियों के मुद्दे खूब उठते रहे हैं। दिल्ली सरकार ने 2 नवंबर, 2015 को अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा था।

LEAVE A REPLY