कमिश्नर की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यो समीक्षा बैठक संपन्न

270
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद।आयुक्त मुरादाबाद मण्डल यषवन्त राव ने शुक्रवार को कमिष्नरी सभागार में मण्डलीय विकास कार्यो की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक करते हुए विकास कार्यो की धीमी प्रगति में अपेक्षित तेजी लाने हेतु अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की कड़ी चेतावनी देते हुए मण्डल के सभी जनपदों में संचालित षासकीय विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गतिषीलता लाकर समयबद्धता एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से विकास एवं निर्माण कार्यो को पूर्ण कर निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। उन्होंने मण्डल भर में स्वास्थ्य एवं पंचायतीराज विभागों की असंतोषजनक कार्य प्रगति पर गहरा रोष प्रकट करते हुए सभी सी0एम0ओ0 एवं डीपीआरओ को समयबद्ध सुधारात्मक कार्यवाही की कडी चेतावनी दी।
कमिष्नर ने षासकीय प्राथमिकताओं के क्रियान्वयन में विकास विभाग में षिथिलता पाये जाने पर अधिकारियों के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि समय कम रह गया है, विभागीय अधिकारी कार्यो में लक्ष्य के सापेक्ष व्यय कर समय से पूर्ण करना सुनिष्चित करें। उन्होंने विकास कार्यो एवं लक्ष्यों में पिछडे अधिकारियों को कडी फटकार लगाते हुए एम्बूलेंस सेवाओं की स्थिति में सुधार नही होने पर सभी सीएमओ का स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने ए0डी0 हेल्थ को भी निर्देषित किया कि यदि सीएमओ द्वारा आदेष पालन नही किया जाता है तो उनके खिलाफ लिखकर दें। स्वास्थ्य विभाग में निर्माण कार्यो एवं अन्य मदों में व्यय न होने पर ए0डी0 हेल्थ को पृथक से बैठक करने के निर्देष दिये हैं। संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति करने के निर्देष दिये हैं। स्वास्थ्य उपकेन्द्र निर्माण पूर्ण होने के बाद भी हैण्डओवर नही करने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल हैण्डओवर करने के निर्देष दिये हैं। आयुक्त ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों को सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 की दवाईयों का सत्यापन करने के निर्देष दिये हैं।
आंगनवाडी केन्द्र निर्माण में अमरोहा की प्रगति खराब होने तथा कार्य में षिथिलता बरतने पर डीपीओ अमरोहा का वेतन रोकने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने लापरवाही पर आर0ई0एस0 के ए0ई0 का भी स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देष दिये हैं। पोषण मिषन में डीपीओ बिजनौर को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिष्चित करने के निर्देष दिये हैं। स्वच्छ भारत मिषन के अन्र्तगत अपात्रों का चयन करने वालों के खिलाफ आयुक्त ने सभी डीपीआरओ को कार्यवाही करनेे के निर्देष दिये हैं तथा ब्लाक स्तर पर तैनात को-आर्डिनेटरों पर भी नजर रखने के निर्देष दिए हैं। राज्य एवं 14वां वित्त आयोग की धनराषि का भुगतान अब पी0एफ0एम0एस0 से होना है डोंगल को सभी ग्राम पंचायतों में षत प्रतिषत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं। छात्रवृत्ति योजना के प्रपत्र में आंकडे़ गलत दर्षाने पर उप निदेषक समाज कल्याण को अपने स्तर से सभी समाज कल्याण अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देष दिये हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अमरोहा एवं सम्भल जनपदों में जिला पूर्ति अधिकारियों की कार्यप्रणाली खराब होने पर आयुक्त ने ठीक प्रकार से कार्य करने की हिदायत दी है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 46 आवेदन पेन्डिंग होने तथा आवेदन स्वीकृत होने के पष्चात् धनराषि जारी नही करने के मामले में आयुक्त ने गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए लीड बैंक अधिकारियों को बैंकर्स के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने कहा कि षासकीय योजनाओं में बैंकर्स की षिथिलता को किसी भी स्तर पर सहन नही किया जायेगा तथा बैंकर्स को षासन द्वारा चलाई जा रही सभी लाभार्थीपरक योजनाओं को अनिवार्य रुप से षत प्रतिषत कवर करना होगा।
कृषक व्यक्तिगत दुघर्टना बीमा, मुख्यमंत्री किसान सर्वहित बीमा योजना तथा आम आदमी बीमा योजना में कई जिलों की प्रगति खराब होने पर आयुक्त ने इसे दुरस्त कर कार्य ठीक प्रकार से करने की हिदायत दी है।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त के0के0 वैष्य सहित मण्डल के सभी सीडीओ, सीएमओ, ए0डी0 हेल्थ, ए0डी0 बेसिक, उप निदेषक अर्थ एवं संख्या, डीडी समाज कल्याण, मुख्य अभियन्ता विद्युत, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, डीडी अल्पसंख्यक, डीडी पूर्ति एवं अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी एवं अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY