पवार ने कहा- गठबंधन की बनेगी सरकार, मुलाकात के लिए राज्यपाल से वक्त मांगा

139
Share

एजेंसी न्यूज
मुम्बई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनेगी और यह पूरे पांच साल चलेगी। बताया जा रहा है कि 17 नवंबर को राज्य में सरकार बनाने का एलान किया जा सकता है क्योंकि इसी दिन बाला ठाकरे की पुण्यतिथि है। इसी बीच एनसीपी ने साफ कर दिया है कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। वहीं शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए राज्यपाल से शनिवार को मुलाकात के लिए समय मांगा है।
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा हमारे पास सबसे ज्यादा विधायक हैं। हम राज्य में सरकार बना लेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी नेताओं के सामने सरकार बनाने का भरोसा जताया है। हम राज्य में एक स्थिर सरकार देना चाहते हैं। भाजपा के बिना महाराष्ट्र में सरकार नहीं बन सकती।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की संभावना को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनेगी और यह पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। महाराष्ट्र में फिलहाल राष्ट्रपति शासन है। उन्होंने कहा कि तीन दल एक स्थायी सरकार बनाना चाहते हैं जो विकासोन्मुख होगी। पवार ने पत्रकारों से कहा कि मध्यावधि चुनाव की कोई संभावना नहीं है।

LEAVE A REPLY