कलियर। कलियर में आयोजित किए जा रहे सालाना उर्स में जायरीनों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। इसके चलते फूल-प्रसाद एवं चादरों की दुकानें सज गई है। विशेषतौर पर चादरें आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
पिरान कलियर मेला क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक दरगाह स्थापित है। यहां पर दरगाह में चादर चढ़ाकर मन्नत मांगने की पंरपरा वर्षों पुरानी है। चादरों में जायरीनों की बढ़ी आस्था है। मेहंदी डोरी की रस्म से लेकर अब तक हजारों चादरें चढ़ाई जा चुकी है। राजनीतिक हस्तियों के साथ ही कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दरगाह पर चादर चढ़ा चुके है।
शुक्रवार की सुबह से ही मेला क्षेत्र में जायरीनों की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई। इसके साथ ही चादरों की डिमांड भी बढ़ने लगी है। जगह-जगह दुकानदारों ने प्रसाद एवं चादरों की दुकानें लगाई हैं। दरगाह की ओर से फूल-प्रसाद एवं चादरों का ठेका छोड़ा जाता है, लेकिन उर्स की एक तारीख से लेकर बीस तारीख तक सभी को चादर आदि बेचने की इजाजत है। चादर विक्रेता सलीम पीरजी, अजीम राव, नसीम, आदि का कहना है कि इन्ही चादरों में जायरीनों की आस्था बसती है। बड़ी संख्या में लोग यहां पर आकर चादर चढ़ाते हैं।